*18 वर्षीय नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शीशम के पेड़ से लटकी मिली लाश*
*पुलिस ने लिया शव को कब्जे में*

*युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान*
***********”*********
*संवाद-माता चरण पांडे*
सुजानगंज थाना क्षेत्र के नारीपुर गांव में एक 18 वर्षीय नव युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शीशम के पेड़ से लटकी लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र निवासी माता दयाल गौतम के 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन की संदिग्ध परिस्थितियों में मिश्राइन पट्टी गांव के पश्चिम में शीशम के पेड़ के सहारे लटकी लास मिली। गुरुवार सुबह हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। उसकी जेब से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। परिजनों के अनुसार मृतकअर्जुन की मतरी गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा दोनों में बातचीत होती थी। जो लड़की वालों को नाग वार लगता था जिसके चलते लड़की के परिवार वालों की ओर से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं।
आपको बताते चलें
15 जुलाई की शाम परिवार के सदस्य पड़ोस में एक बर्थडे पार्टी में गए थे और अर्जुन घर पर अकेला था। किसी के बुलावे पर वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा ,जिसकी परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई परंतु कुछ पता नहीं चला थके हारे परिजनों ने सुजानगंज थाने में लिखित तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी यजुबेंद्र सिंह पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गए हैं, उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।