*प्रतापगढ़ / नगर पंचायत ढकवा। पावर हाउस में लगे 5एम बी ए के ट्रांसफार्मर से चलती सप्लाई के दौरान 2000 लीटर तेल चोरी*
*अवर अभियंता के ट्रांसफार्मर सफाई के दौरान तेल गिरे होने से हुई चोरी की आशंका जांच में जुटी पुलिस*

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा पावर हाउस पर लगे 5 एम बी ए के ट्रांसफार्मर से चलती लाइन के दौरान चोर 2000 लीटर तेल चोरी कर ले गए । इसकी जानकारी 1 जुलाई की सुबह 11 बजे अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह विद्युत कर्मियों के साथ जब साफ सफाई के लिए गए देखा तो काफी तेल गिरा हुआ था। उसके बाद उन्हें चोरी की आशंका हुई। जब ट्रांसफार्मर चेक किया गया तो उसमें तेल ही नहीं था। तत्पश्चात उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जिससे विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। विद्युत कर्मियों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि इतना बड़ा दुस्साहस किसी चोर ने कैसे किया ।कोई ना कोई विद्युत कर्मी के सहयोग के बिना चलती सप्लाई में तेल चोरी करना संभव नहीं है। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। वही इस संबंध में आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की तहरीर उन्हें मिली है। जांच की जा रही है । उचित कार्रवाई की जाएगी । इस संबंध में आसपुर देवसरा विद्युत विभाग के एसडीओ सृजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ढकवा पावर हाउस में लगे पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर से 2000 लीटर बिजली के तेल की चोरी होने की जानकारी उन्हें दी गई है। ड्यूटी पर तैनात दो कर्मियों भी संदेश के घेरे में हैं। उनकी जांच कराई जा रही है। दूसरे ट्रांसफार्मर से सप्लाई देकर विद्युत व्यवस्था सुचार रूप से संचालित है। वही ओवरलोड होने की वजह से बार-बार लाइन ट्रिप हो रही।