डायट जौनपुर में संपन्न हुई शिक्षक संकुल त्रैमासिक बैठक
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद जौनपुर में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल त्रैमासिक बैठक का आयोजन दिनांक 26.07.2024 से आज दिनांक 30.07.2024 तक किया गया l उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने 5 पॉइंट टूल किट के माध्यम से सभी शिक्षक संकुल को कार्य विभाजन, सामुदायिक सहभागिता, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग,छात्र अध्यापक आत्मीय संबंध आदि पर चर्चा परिचर्चा किया l उन्होंने बताया की कुल 22 विकास खंड/नगर क्षेत्र में कुल 1095 शिक्षक संकुल की बैठक कराई गई तथा बताया गया कि अक्टूबर 2024, दिसंबर 2024 तथा फरवरी 2025 में डी.एल.एड प्रशिक्षुओं द्वारा आकलन कराया जाएगा इसकी समस्त तैयारी सभी शिक्षक संकुल अवश्य कर ले तथा अपने विद्यालय को निपुण बनाना सुनिश्चित करें l नोडल प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार तथा अमित कुमार ने सभी शिक्षक संकुल को उनके कार्यदायित्वों का निर्वहन तथा अपने विद्यालय को निपुण बनाने और अपने शिक्षक संकुल में आने वाले विद्यालयों से आत्मीय संबंध स्थापित करने पर विशेष जोर दिया l संदर्भदाता SRG डॉ.अखिलेश सिंह तथा श्री अजय कुमार मौर्य ने बताया कि सभी शिक्षक संकुल साथी विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में टीएलएम और अन्य सामग्री द्वारा अपने विद्यालय के बच्चों को निपुण बनाने का कार्य करें l