*प्रतापगढ़/महाकुम्भ की सुरक्षा के लिए 117 टीमों का गठन कर की जा रही है चेकिंग*

*प्रतापगढ़/महाकुम्भ की सुरक्षा के लिए 117 टीमों का गठन कर की जा रही है चेकिंग*

*चेकिंग ऑपरेशन के तहत 50वाहनों का ई-चालान, 11 फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार*

प्रतापगढ़ में प्रयागराज महाकुम्भ मेला को लेकर एसपी डॉ.अनिल कुमार ने जिले में सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेष चेकिंग ऑपरेशन शुरू किया है। एसपी ने 117 टीमों का गठन कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन तलाशी ली। इस ऑपरेशन के दौरान 1640 संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई और 1539 संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। इसके अलावा, पुलिस ने 54 व्यक्तियों पर अन्य कार्रवाई की, 50 वाहनों का ई-चालान किया और 11 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
*जिले में 117टीमों का गठन*
महाकुम्भ के सुरक्षा दृष्टिकोण से पुलिस ने जिले

में 117 टीमों का गठन किया है, जिनमें से 32 टीमों ने सीमा और आउटर / इनर आइसोलेशन कार्डन में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की।इन टीमों ने कुल 1539 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और 717 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं, 50 वाहनों का ई-चालान किया गया। इसके अलावा, 42 टीमों ने बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और 985 व्यक्तियों की जांच की। इन चेकिंग अभियानों में 477 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई।
*किरायेदारों और ठेकेदारों का सत्यापन*
पुलिस ने शहर के मोहल्लों, कालोनियों, कस्बों, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले किरायेदारों, ठेकेदारों, मजदूरों और स्वीपरों का भी सत्यापन किया। इस जांच के दौरान 20 टीमों ने 655 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और 418 व्यक्तियों को चेतावनी दी। 54 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया और 54 अन्य पर कार्रवाई की गई। व चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया। इसके साथ ही, एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जो घायल होकर पकड़ा गया।महाकुम्भ मेले की सुरक्षा को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस ने हर स्तर पर सख्ती बरतने की योजना बनाई है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ पुलिस ने जनता को भी चेतावनी दी है कि वे बिना पहचान पत्र के कहीं भी न आएं। पुलिस द्वारा की जा रही यह चेकिंग अभियान मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *