*फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से युवती की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*
—————————-
*संवाद– शिवपूजन मिश्रा*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द कनकपुर निवासी 35 वर्षीय युवती चंद्रकला देवी पत्नी सतिराम गौतम की फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। वही सासु जीरा देवी बहू के करंट के चपेट में आने के बाद बचाव में चली गई जिससे वह भी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस कर बेहोश हो गई,जिसका इलाज चल रहा है। मृतक चंद्रकला के पास दो बच्चे हैं जिनकी उम्र क्रमशः 6 वर्ष व 4 वर्ष है। घटना की सूचना पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।