*माँ-बेटे का शव उठा एक साथ, पिता-पुत्री की हालत गंभीर*
प्रेम शर्मा

जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के सघनपुर गांव निवासी सुनील प्रजापति (28बर्ष) अपनी पत्नी रोली (26बर्ष), बेटे कार्तिक (5बर्ष) और बेटी काव्या (2बर्ष) के साथ बाइक (यूपी 62 सी के 3048) से सरपतहां थाना क्षेत्र के बरऊद स्थित बुढिया माई का दर्शन करने जा रहे थे। सुबह जब उनकी बाइक निजमापुर गांव के समीप कटहिया पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी शाहगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत कार्तिक का शव कब्जे में लेकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,
जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया |जहां जिला अस्पताल में मां रोली की मौत हो गई पिता की हालत को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया |उधर पुत्री का इलाज शाहगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है पिता एवं पुत्री गंभीर रूप से घायल हैं |माता एवं पुत्र का अंतिम दाह संस्कार पिलकिछा घाट पर किया गया ।