*पूरा मुकुंद के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार छात्रा की मौत, चालक छात्र गंभीर रूप से घायल*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज*, बदलापुर,
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरा मुकुंद के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा चालक छात्र बुरी तरह घायल हो गया।
आपको बता दें कि मृतक छात्रा व घायल छात्र निवासी गोविंदपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ दोनों सिंगरामऊ मऊ में पढ़ाई करते थे जो 1 दिन पूर्व रिश्तेदारी रीठी गए थे, वापस आते समय पूरा गंभीर फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से चालक रिशु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, तथा आदिति सिंह की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए और बदलापुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को इलाज हेतु बदलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, तथा मृतक छात्रा “अदिति सिंह” के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।