*भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को अवांछित व्यक्ति किया घोषित*
*24 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश*
***************************
*संवाद– प्रशांत तिवारी*
नई दिल्ली: भारत सरकार ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया और उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
सरकार ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारी भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के विपरीत गतिविधियों में लिप्त था. इस निर्णय से अवगत कराने के लिए एक औपचारिक रूप से पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को जारी किया गया.ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच सरकार ने यह बड़ा निर्णय लेते हुए 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश जारी कर दिया।
