*स्पेशल ड्यूटी से वापस लौट रहे तेजी बाजार थाना क्षेत्र के करछूली गांव निवासी (सीतापुर में तैनात) दरोगा की बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में मौत*
*************************
माता चरण पांडेय
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के करछूली गांव निवासी दरोगा विनोद कुमार सिंह पुत्र देव शरण सिंह उम्र लगभग 53 वर्ष जो सीतापुर जनपद में तैनात थे , कल नैमिशारण्य मंदिर से स्पेशल ड्यूटी कर घर लौट रहे थे कि वे जैसे ही बाराबंकी जनपद के सफेदाबाद के निकट पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए, जहां घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। विनोद परिवार के साथ अंबेडकर नगर में रहते थे। शुक्रवार को गांव के लोगों को जब इस अनहोनी दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, होली की सारी खुशियां मातम में बदल गई। मृत दरोगा विनोद कुमार को एक लड़का व दो लड़कियां हैं।