प्रसूता की मौत पर गुस्साए परिजनो ने जौनपुर -प्रयागराज हाईवे मार्ग किया जाम:-
————————————————————
तीखी आवाज़
संवाददाता- , गुप्तेश्वर नाथ शुक्ला
बक्सा, जौनपुर
बृहस्पतिवार 30 नवंबर 2023
बक्सा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा के जच्चा बच्चा केंद्र में बुधवार की सुबह प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई नाराज परिजनों ने हंगामा कर दिया |उन्होंने एएनएम पर प्रसव कराने के नाम पर पांच हजार रूपये मांगने का आरोप लगाते हुए शव को पकड़ी ब्लॉक चौराहे पर रखकर जौनपुर प्रयागराज हाईवे मार्ग जाम कर दिया| सीओ सदर ने आश्वासन देते हुए जाम को समाप्त करवाया |आपको बता दें कि बक्सा थाना क्षेत्र के कुंवरदा गांव के सचिन गौतम की पत्नी सबिता गौतम( 32 )वर्ष को मंगलवार की रात प्रसव पीड़ा हुई तो सास फूलपत्ती देवी अपने परिवार के साथ पकड़ी ब्लॉक स्थित एएनएम सेंटर पहुंची बुधवार सुबह साढे़ पॉच बजे सामान्य प्रसव हुआ परिजनों ने आरोप लगाया कि एएनएम ने प्रसव के बदले पांच हजार रूपये भी लिए एएनएम के जाने के बाद एकाएक प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी तो दायी एएनएम को बुलाने गई एएनएम के पहुंचने से पहले ही प्रसूता की मौत हो गई |प्रसूता की मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए शव को पकड़ी चौराहे के बीचो बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया |मौके पर थानाध्यक्ष विवेक तिवारी, सिकरारा थाना प्रभारी राजा राम द्विवेदी, सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय मय फोर्स मौके पर पहुंच कर समझा- बुझाकर जाम खुलवाया इसके आधे घंटे बाद मामला शांत हुआ | पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया|
प्रसूता की मौत पर गुस्साए परिजनो ने जौनपुर -प्रयागराज हाईवे मार्ग किया जाम:-
