*नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बदलापुर कोतवाली पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता – तीखी आवाज, बदलापुर,
बदलापुर :-बदलापुर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देश पर, नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक बदलापुर “विनीत राय “के नेतृत्व में उपनिरीक्षक द्वारिका प्रसाद तथा उनकी हमराही पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सटीक सूचना पर कठारगांव नहर पुलिया के पास से एक जिला बदर अभियुक्त मोहित शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी पट्टी दयाल को , जो जिला बदर घोषित होने के बाद भी चोरी चुपके गांव में आकर रह रहा था, गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद करते हुए सुसंगत धाराओं में गुंडा एक्ट 10,आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया है।