*प्रतापगढ़/पट्टी आगामी पर्वो को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस ने कसी कमर*

*प्रतापगढ़/पट्टी आगामी पर्वो को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस ने कसी कमर*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के तहसील पट्टी के अंतर्गत सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील पट्टी क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व, होली और रमजान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पट्टी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। उपजिलाधिकारी तनवीर अहमद व क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी,पट्टी कोतवाल प्रभारी आलोक कुमार, नगर प्रभारी राजेश शुक्ला ने सभी धर्म के धर्मगुरु और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर सभी पर्वों को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। पट्टी कोतवाली में एसडीएम तनवीर अहमद की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों और कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र से आए प्रमुख सभी धर्म के धर्मगुरु और संभ्रांत लोगों के साथ वार्ता की गई। आगामी त्यौहार (महाशिवरात्रि) रमजान, होली,) को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाएं जाने, किसी नई परंपरा के नहीं डाले जाने, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने के संबंध में विस्तार से बताया गया और किसी घटना के होने की सूचना तत्काल स्थानिक पुलिस को दिए जाने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। गोष्ठी में एसडीएम तनवीर अहमद, सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, कोतवाल प्रभारी आलोक कुमार, नगर प्रभारी राजेश शुक्ला, आदर्श नगर पंचायत पट्टी अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, पट्टी मंडल अध्यक्ष रमेश सोनी, सभासद रामचरित्र वर्मा, नेता अब्बास अली, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद मतीन, राजू तिवारी, सजीवन सोनी आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *