*प्रतापगढ़ / अधिवक्ताओं का बड़ा विरोध प्रदर्शन संशोधन बिल के खिलाफ वकीलों ने की तालाबंदी, 25 फरवरी तक न्यायिक कार्य बंद*
अनिल मिश्र
 
प्रतापगढ़ में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने सरकार की नीतियों के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया। पट्टी तहसील बार एसोसिएशन के वकीलों ने काली पट्टी बांधकर तहसील में तालाबंदी कर दी। बार एसोसिएशन पट्टी के महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन 25 फरवरी तक जारी रहेगा। अधिवक्ता शुभम शांडिल्य ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए कानून को वापस लिया जाना चाहिए। इसके लिए सभी अधिवक्ता सांसद को ज्ञापन सौंपेंगे।अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में शुक्रवार को तीन प्रमुख अधिवक्ता संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। वकीलों ने न्यायालय परिसर में केंद्र सरकार का पुतला जलाया और विरोध जुलूस निकाला। प्रदर्शन के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। कुंडा, लालगंज, रानीगंज और पट्टी तहसीलों में भी अधिवक्ता संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। सभी जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम कोर्ट के संचालन का भी विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।

 
									 
		 
		 
		