*प्रतापगढ़ में थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के बहन से राखी बनवाने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव से दो सगे भाई बहन के घर राखी बंधवाने जा रहे थे। गौरीगंज अमेठी के समीप एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में विजय उर्फ सत्य प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। उनके भाई शिव प्रताप की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।दोनों भाई राजमणि वर्मा के बेटे हैं। वे बाइक से अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने जा रहे थे। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार में तीन भाई और दो बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बहन की शादी अभी होनी बाकी है। त्योहार के दिन हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।