*नायलॉन की रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा

शाहगंज के अक्खीपुर गांव में शनिवार शाम नायलॉन की रस्सी के सहारे आम के पेड़ से एक 16 वर्षीय किशोर की लाश लटकती मिली| गांव वालों ने शव देखने के बाद घरवालों को सूचना दी तो परिजनों के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा| सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या की है|
आपको बता दें कि अक्खीपुर गांव निवासी प्रिंस राजभर (16 वर्ष) पुत्र तिलकू को शनिवार शाम करीब चार बजे घर से सौ मीटर दूर स्थित आम के एक पेड़ से नायलॉन की रस्सी के फन्दे के सहारे लटकता लोगों ने देखा, इस बात की जानकारी परिजनों को दी गई| मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया| आनन- फानन में स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये, आवश्यक कार्यवाई में जुटी है| प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि किशोर ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है|