*जौनपुर में मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर करण चौहान गिरफ्तार, पैर में लगी गोली*
*********************
*संवाद :माता चरण पांडे*
जौनपुर, 09 नवम्बर 2025। जिले की मीरगंज थाना पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान कुख्यात हिस्ट्रीशीटर करण चौहान को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, करण चौहान पर जौनपुर और प्रयागराज जिलों में डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतिस कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा तिराहे पर पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें करण चौहान के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
ज्ञात हो कि 9 अक्टूबर 2025 को मीरगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में करण चौहान ने गांव के चिकित्सक राज सिंह चौहान (52 वर्ष) को गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद करण चौहान के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, करण चौहान एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ जौनपुर और प्रयागराज में गैंगस्टर, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट सहित लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया था।
वर्तमान में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
