*प्रतापगढ/ कंधई थाना क्षेत्र दूल्हे के शराब पीने के कारण दुल्हन ने किया शादी से इनकार*

दिनाँक 11.11.2024 को संजय कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम बख्शीडीह थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ की पुत्री कुमारी अंजली का विवाह अनीश कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम करनपुर खूजी थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ से निश्चित था।

बारात संजय कुमार के दरवाजे पर आई हुई थी। किंतु तत्समय दुल्हे द्वारा शराब का अत्यधिक सेवन करने व नशे की हालत में होने के कारण दुल्हन द्वारा कड़ी आपत्ति प्रकट कर शादी करने से मना कर दिया गया था। जिससे विवाह संपन्न नहीं हो सका और विवाह रुक गया। इसके उपरांत गांव के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों व दोनों गांव के ग्राम प्रधान व अन्य लोगों की उपस्थिति में दोनों पक्षों द्वारा विवाह न करने पर सहमति प्रकट किया गया एवं दोनों पक्षों द्वारा विवाह में हुए खर्च की धनराशि के संबंध में आपसी विचार/सहमत होकर धनराशि ले-देकर विवाह न करने के लिए आपसी सुलह समझौता किया गया। दोनों पक्ष कोई भी पुलिस कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं। इसके संबंध में लिखित सुलह समझौता भी दिया गया है।

One thought on “*प्रतापगढ/ कंधई थाना क्षेत्र दूल्हे के शराब पीने के कारण दुल्हन ने किया शादी से इनकार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *