*प्रतापगढ़ /थाना जेठवारा क्षेत्रांतर्गत होमगार्ड की हत्या ड्यूटी जा रहे जवान को ईंटों से कुचला, खेत में मिला शव*
*घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार जांच में जुटी पुलिस*
अनिल मिश्र
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक होमगार्ड जवान की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है।

जेठवारा थाना क्षेत्र के बिकरा गांव में होमगार्ड शिवराम पटेल का शव खेत में मिला है।

घटना कल शाम की है, जब शिवराम पटेल बाघराय थाने में ड्यूटी के लिए निकले थे। उनका शव उनके घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक खेत में मिला। हत्यारों ने ईंटों से कुचलकर उनकी हत्या कर दी।परिजनों का आरोप है

कि अज्ञात बदमाशों ने शिवराम की हत्या करने के बाद उनके शव को खेत में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस अब आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्यारों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। घटना की सूचना पर पुलीस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार व पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय सभी टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया और परिवार वालों से मुलाकात की पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टीमें गठित कर जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी
Post Views: 374