किसानों को किया गया निशुल्क तिलहन बीज किट वितरण 

किसानों को किया गया निशुल्क तिलहन बीज किट वितरण

*लम्भुआ सुलतानपुर*

सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ ब्लॉक मे मंगलवार को लम्भुआ विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल की अध्यक्षता में किसानों को निशुल्क मिनी किट सरसों मसूर चना मटर किट का वितरण किया गया इस अवसर पर लम्भुआ भदैया पी पी कमैचा ब्लॉक के आने वाले किसानों को नि शुल्क बीज किट दिया गया किसानो की फसल उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगी इस पहल का उद्देश्य किसानों को बेहतर उपज उनकी आय को बढ़ाना और किसीनो का उत्पादन में सुधार करना किसान को मिनी किट वितरण करने के बाद विधायक प्रतिनिध पंकज पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा किसनो की हित के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है इससे ज्यादा से ज्यादा मोटा अनाज का पैदावार बढ़ेगी जिससे हम सब इस मोटे अनाज का सेवन कर स्वस्थ रह सकते हैं सरकार इस मोटे अनाज पर निरन्तर जोर दे रही है इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की इस दरमियान मौजूद रहे विकास खण्ड अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुबे ,भाजपा महामंत्री शेर बहादुर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, पूर्व प्रधान रमेश दुबे,भाजपा युवा मोर्चा सत्य प्रकाश बरनवाल, एडीओ ऐजी राजेश पासवान , प्रधान कदमलाल सोनी, आकाश, पवन पाठक, आदि अधिकारी तथा संबंधित कृषि विभाग अधिकारी सहित किसान उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *