*तेजीबाजार पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त को 7 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार।*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.in मछली शहर*
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के दिशा निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा मुझ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दिनाँक-13.10.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 197/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना तेजीबाजार जौनपुर से सम्बन्धित 01 अभियुक्त प्रेम नरायान गोस्वामी पुत्र स्व0 शमशेर गोस्वामी निवासी ग्राम रामपुर सकरा थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को दिनांक 13.10.2024 को बहदग्राम धर्मूपुर से 07 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारसुदा अभियुक्त प्रेम नरायान गोस्वामी पुत्र स्व0शमशेर गोस्वामी निवासी ग्राम रामपुर सकरा थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।