*जनपद सुलतानपुर में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
जनपद सुल्तानपुर में विद्युत विभाग की ओर लापरवाही आए दिन देखने को मिल रही है वह विभाग के चाहे कर्मचारी अधिकारी हों या संविदा कर्मचारी ही क्यों न हों सभी का यही हाल है फोन ना उठाना विभाग के कर्मचारी तो बिल्कुल एकदम बेलगाम हो चुके हैं वही अधिकारी भी कुछ काम नहीं है समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कही गई बात बिल्कुल बेमानी साबित हो रहा है आज ग्रामीण जब अपनी धान की फसल की जब रोपाई करना है तो बिजली की आवाज आई लगी हुई है तो कहीं वोल्टेज की समस्या है विभाग की उदासीनता यह नहीं समझ में आ रहा है कि योगी जी को चैलेंज है या फिर ऊर्जा मंत्री का दिशा निर्देश है वही पांचो विधानसभायें बिजली विभाग से त्रस्त हो गई है और विधायक महोदय की कोई सुनने वाला नहीं है विषय बहुत ही गंभीर एवं खतरनाक है यदि समय से इस पर नहीं काम किया गया तो आगामी आने वाले चुनाव में इसकी भी दुष्परिणाम सामने जरूर आएंगे वह चाहे जिला अध्यक्ष हों या विधायक हो हार के कारण बताने में असमर्थ रहेंगे।
*कौन सुनेगा किसको सुनाएं इसलिए चुप रहते हैं*
जनता आखिर कहां जाए किस शिकायत करें और किस अपने दुख को रोए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों ही परेशान हैं। वही एक विषय और सामने है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री के दिए दिशा निर्देशों का पालन हो ही नहीं पा रहा है अधिकारी अपना अधिकार क्षेत्र छोड़कर शहरी क्षेत्र में रह रहे हैं ग्रामीणों की समस्या सुनने का समय ही नहीं है आखिर इंद्रदेव भी नाराज हैं खेती कैसे हो।
वहीं सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि फ्रीक्वेंसी रिले से छेड़छाड़ होने के कारण वोल्टेज भी लो हुआ है और लोड भी जैसे पड़ता है 33000 ट्रिप हो जाती है राजवाड़े रामपुर जो लम्भुआ विधानसभा के अंतर्गत आता है वहां से बार-बार सप्लाई ट्रिप हो रही है इस पर यदि शीघ्रतम सुधार नहीं हुआ तो लोग वोल्टेज और फ्लकचुएशन के कारण 33/11 के सब स्टेशनों में ट्रांसफार्मर की दुर्गति होने में कोई देर नहीं लगेगी, और वहीं रोज रोस्टिंग वह भी मेंटेनेंस को दिखा कर ली जा रही है और मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है यदि मेंटेन हो ही गया होता तो बिजली की आवा जाही यहीं पर कुछ तो लगाम लगती लेकिन स्थितियां जस की तस्वीर बनी हुई है इससे ऐसा प्रतीत होता है कुछ अंदर से गड़बड़ किया जा रहा है इसका स्वतः संज्ञान लेने की कृपा करें।