*भव्य संगीत मई श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम पापर में चल रहा है*

*भव्य संगीत मई श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम पापर में चल रहा है*

 

अशोक कुमार वर्मा

 

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

जनपद सुल्तानपुर के अंतर्गत विधानसभा लम्भुआ मैं स्थित पापर मरी भवानी पर संगीतमई कथा का भक्तगण आनंद से रसपान कर रहे हैं कथा व्यास सुनीता शास्त्री एवं पंडित चंद्र देव जी कथा व्यास और साथ में संगीतकार श्री राम मिश्रा वा संदीप शुक्ला बाबा जयराम दास जी के सानिध्य में विगत 15 जुलाई से रोज सुबह शाम का कार्यक्रम चल रहा है भक्तगण कथा के रसपान से आनंदित हो रहे हैं।

प्रयाग से आई सुनीता शास्त्री परमात्मा परीक्षा का विषय नहीं है रामचरितमानस मैं मैया सती प्रभु राम की परीक्षा लेने गई आजीवन का परित्याग की गई दूसरी सूर्पनखा राम की परीक्षा नहीं अपितु समीक्षा करने गई

*तुम सम पुरुष न मम सम नारी* नाक कान कटा लिया तीसरी भक्तिमय सेवरी ने ना तो परीक्षा लिया और ना ही समीक्षा किया बल्कि उन्होंने प्रतीक्षा किया परमात्मा स्वयं कुटिया में पधारे वही अयोध्या से आए पंडित चंद्र देव महाराज जी ने गुणगान करते हुए लोगों को मंत्र मुग्ध कर लिया सिंधु पीठ आश्रम गौरा जगदीशपुर से आए हुए संत बाबा दयाराम जी दास के द्वारा यह कार्यक्रम 21 जुलाई तक चलेगा और 22 जुलाई को पूर्णाहुति के बाद आम जनता के सहयोग से भंडारे की भी व्यवस्था की गई है भंडारे का आयोजन ग्रामीण एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से होने जा रहा है कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है गांव के प्रमोद दुबे, शीतल दुबे पूर्व प्रधान पप्पू सिंह अशोक जायसवाल राम यज्ञ पाण्डेय श्रीराम पाण्डेय,

सत्यनारायण दुबे, राकेश कुमार श्रीवास्तव पूरी मेहनत लगन ईमानदारी से सफल बनाने में लगे हुए हैं। वही कथा को सुनने के लिए पत्रकारों का एक समूह जो कथा का आनंद लेने पहुंचा और भाव विभोर होकर अपने अपने घर लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *