*प्रतापगढ़ पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकार पट्टी ने सावन सोमवार पर सारी तैयारियों का लिया जायजा किया दर्शन पूजन*

*प्रतापगढ़ पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकार पट्टी ने सावन सोमवार पर सारी तैयारियों का लिया जायजा किया दर्शन पूजन*

 

 

 

प्रतापगढ। भगवान भोलेनाथ के श्रवण महीने के पहले सोमवार पर बाबा बेलखरनाथ धाम में मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी आंनद कुमार राय ने गुरुवार रात साढ़े आठ बजे बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन थानों की फोर्स के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए है तथा अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।साथ ही अलग अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं कोई वाहन मंदिर तक नहीं जाएंगे। बता दें कि पौराणिक स्थल बाबा बेलखरनाथ धाम में सावन के पहले सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों शिव भक्त बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन व जलाभिषेक करेंगे।इसके लिए दिलीपपुर ,कन्हई, पट्टी पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं जो मेले की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे साथ ही मेले में अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।मंदिर तक चार पहिया व दो पहिया गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके लिए पांच चेक पोस्ट बनाए गए हैं।पहला बेलखरनाथ धाम ब्लाक,दूसरा यहियापुर, तीसरा खूझी कला,चौथा नजियापुर तथा पांचवा मंदिर के समीप रहेगा।जिससे मेले में शिव भक्तों व कांवरियों को कोई दिक्कत न हो।इस दौरान कंधई थाना प्रभारी अवन कुमार दीक्षित, दिलीपपुर विवेक कुमार मिश्रा , चौकी इंचार्ज सुनील गुप्ता,बद्रीनाथ गिरी विश्वनाथ गिरी, अजीत ओझा,मदन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *