*जौनपुर में युवक को हमलावरों ने मारी गोली, बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर।
चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार दोपहर सरेराह एक युवक को गोली मार दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के अनुसार यह घटना भीतरी रतनपुर मार्ग पर महुली ग्राम सभा के पास दोपहर करीब एक बजे हुई। गोली लगने से घायल युवक की पहचान उमरवार गांव निवासी विशाल यादव (22) के रूप में हुई है। गोली विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायल के बड़े पिता विजय यादव ने आरोप लगाया है कि बेहड़ा निवासी राज सिंह ने विशाल को गोली मारी है। हालांकि थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायल का इलाज जारी है।
