*मनरेगा की जगह नया रोजगार बिल जी राम जी लोकसभा से पास, विपक्षी सांसदों ने बिल के पेज फाड़कर उड़ाए*
सुशील कुमार शुक्ला
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। गुरुवार को संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी VBG Ram G पर लोकसभा में जवाब दिया। इस दौरान विपक्ष की तरफ से भी जमकर हंगामा और नारेबाजी की गई। विपक्षी सांसदों ने बिल को फाड़ के संसद में ही फेंक दिया और वेल में पहुंच गए। हंगामे के बाद भी लोकसभा में VB-जी राम जी बिल पारित कर दिया गया है भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी VBG Ram G लोकसभा में ध्वनि मत से पास हो गया है। शिवराज सिंह चौहान लोकसभा ने कहा, कांग्रेस ने गांधीजी की कभी बात ही नहीं मानी है। हम गांधीजी को मानते हैं। गांधीजी ने कहा था कि आजादी मिल गई है तो कांग्रेस को भंग कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस दिन कश्मीर को विशेष दर्जा दिया, उसी दिन संविधान की हत्या हो गई थी. मोदी जी सरकार ने मनरेगा में कई तरह की कमियों को दूर किया है।
