*पति दूसरी महिला को लेकर हुआ फरार विवाहित को ससुराल के लोग कर रहे प्रताड़ित थाने पर की गई शिकायत*
पट्टी। पति दूसरी महिला को लेकर फरार हो गया। अब सास ससुर विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे हैं। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। कोतवाली क्षेत्र के कोठियार गांव की रहने वाली रंजू पुत्री बलीराम वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी वर्ष 2021 में कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर गांव निवासी प्रवीण वर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। 10 दिन पूर्व उसका पति एक दूसरी महिला को लेकर फरार हो गया। अब ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और घर से भगा दिए। पीड़ित महिला अपने मायके पहुंची मायके वालों के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।