*जंगल में पेड़ पर रस्सी से युवक ने लगाई फांसी*
प्रेम शर्मा
शाहगंज सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर (बंजारी) गांव के जंगल में अमावां खुर्द गांव निवासी लक्ष्मी शंकर यादव (पप्पू यादव) घर से लगभग 500 मीटर दूर जंगल में चिलबिल के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी| सोमवार सुबह खेत की सिंचाई करने गया युवक जब जंगल में चिलबिल के पेड़ से लटकता हुआ शव देखा तो अवाक रह गया, उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी| युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया| युवक की मौत से जहां पत्नी दुलारी देवी का सुहाग उजड़ गया वहीं दो बच्चों के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया|
दो माह के बाद मृतक की बेटी की शादी होनी थी| बेटी के हाथ पीले करने से पहले उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है| घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष यजुवेंन्द्र सिंह एवं चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिए |थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है |पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी|
