*सिगरामऊ के जमऊपट्टी में निशुल्कनेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन*
*200 मरीजो का हुआ नेत्र परीक्षण*
********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*

सिगरामऊ/जमऊपट्टी कस्बे में सियावती मेमोरियल ट्रस्ट सुजानगंज द्वारा समाजसेवी शिवकुमार शर्मा उर्फ निकऊं शर्मा की देखरेख में रविवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन डॉ. अंबरीश मौर्य की होम्योपैथिक डिस्पेंसरी पर किया गया, जहां डॉ. आदित्य मिश्रा (MBBS, MS, D.O.Y.S.) ने मरीजों की आंखों की जांच की।
शिविर में कुल 200 मरीजों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें से 30 मरीजों में मोतियाबिंद की गंभीर समस्या पाई गई, जिनके ऑपरेशन की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसके अलावा कई मरीजों की आंखों की जांच कर उनके चश्मे के नंबर लिए गए। सभी मरीजों को पूरी तरह निशुल्क ऑपरेशन और निशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सिगरामऊ थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतजार ने नेत्र परीक्षण कर रहे चिकित्सकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “आंख मनुष्य के जीवन की अनमोल पूंजी है। जिसकी आंखों में रोशनी नहीं, उसके लिए जीवन में केवल अंधेरा ही अंधेरा है। ऐसे डॉक्टर सच में धन्य हैं जो लोगों को रोशनी देकर नई जिंदगी प्रदान करते हैं।”
स्थानीय लोगों ने समाजसेवी शिवकुमार शर्मा (निकऊं शर्मा) द्वारा किए गए इस सराहनीय आयोजन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
शिविर में शाम करीब 5 बजे तक मरीजों की जांच का क्रम चलता रहा।
