प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा में आज दिनांक

15 मार्च 2024 को सेल टैक्स की टीम द्वारा ढकवा बाजार में स्थित बरनवाल आयरन स्टोर ( राम जग) की दुकान पर छापा पड़ा सेल टैक्स के 10 से 15 अधिकारी एक साथ तीन चार गोदामों पर लगभग 12 बजे के आस पास छापा मारा

इस संबंध में जब मीडिया वालों ने उनसे बात करने का प्रयास किया तो अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सूचना के आधार पर छापा मारा गया है अभी जांच चल रही है लगभग 5-6 घंटे चलेगी उसके बाद ही हम कुछ बता पाएंगे छापे की खबर सुनते ही व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई आज ढकवा बाजार की काफी संख्या में दुकानें बंद रही शाम को सेल टैक्स की टीम जाने के बाद ही धीरे-धीरे व्यापारियों द्वारा दुकानें खुलना चालू हुई
Post Views: 144