*पति ने करायी पत्नी संग प्रेमी की शादी*
प्रेम शर्मा
शाहगंज क्षेत्र में एक विवाहिता को अपने मायके के युवक से प्रेम हो गया। ससुराल वालों ने बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी। ऐसे में पति ने खुद पहल कर पत्नी और उसके प्रेमी की शनिवार को शादी करा दी।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में ताखा पश्चिम शिवपुर गांव निवासी ज्ञानचंद्र गौतम की शादी क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी रवीना गौतम से जून 2021 को हुई थी।शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा लेकिन दो वर्षों बाद रवीना का सम्पर्क उसके गांव निवासी प्रदीप कुमार से हो गया। फिर फोन काल के जरिए दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ती गयी और अन्तत: बातचीत प्यार में बदल गई। रवीना को अपने प्रेमी से मोबाइल से बातचीत करते समय परिवारवालों ने पकड़ लिया और समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। समय बीतता गया और वह प्रदीप से मिलने जुलने लगी। पति व उसके ससुराल वालों ने पाबंदी लगाया तो पति को जान से मारने की व आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।
पीड़ित पति ने जब पत्नी और उसके प्रेमी के कुछ अश्लील फोटो देखा तो बात ज्यादा बढ़ गई। पत्नी अपने प्रेमी प्रदीप के साथ रहने के लिए अड़ गई। इस मामले में पति ने बड़ा क़दम उठाते हुए शनिवार को शाहगंज तहसील कोर्ट में दोनों के परिजनों के सामने पत्नी और उसके प्रेमी प्रदीप का विवाह करा दिया। इसके बाद पत्नी अपने प्रेमी पति के घर चली गई। महिला का एक तीन साल का बच्चा है जिसको पति ज्ञानचंद्र ने लिखा पढ़ी के साथ उसका पालन-पोषण करने के लिए अपने पास रख लिया। ज्ञानचंद्र ने बताया कि अब घर में सुकून के साथ जीवन यापन करेंगे।
