*नए कानून 2.0 के तहत चला जागरूकता अभियान*
*एंटी रोमियो टीम ने बच्चों और आमजन को दी जानकारी*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ (जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नए कानून जागरूकता अभियान 2.0” के तहत रविवार को थाना सिंगरामऊ पुलिस ने व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतजर ने किया। इस दौरान कस्बा सिंगरामऊ के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों और स्कूली बच्चों को नए कानूनों की जानकारी दी गई।
इस अभियान में एंटी रोमियो टीम के उपनिरीक्षक चमन सिंह, उपनिरीक्षक वंशराज दुबे, कांस्टेबल सतीश कसौधन, सत्येंद्र यादव, रजत पाण्डेय, सौरभ सिंह तथा महिला सिपाही प्रिया शर्मा सक्रिय रूप से शामिल रहे।
पुलिस टीम ने बच्चों को सरल भाषा में बताया कि नए आपराधिक कानून — भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) — किस प्रकार आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करते हैं। साथ ही उन्हें साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर गलत जानकारी साझा करने और असुरक्षित वेबसाइटों से बचने के तरीके भी समझाए गए।
इसके अलावा पुलिस टीम ने कस्बे के प्रमुख नुक्कड़ों पर जाकर स्थानीय लोगों को भी कानून संबंधी जानकारी दी और सभी से अपील की कि किसी भी आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतजर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक नए कानूनों की जानकारी पहुंचाना है ताकि आम नागरिक जागरूक होकर अपने अधिकारों का संरक्षण कर सकें और कानून का पालन सुनिश्चित हो सके।
