*पुलिस द्वारा इलाज हेतु ले जाए जा रहे बदमाश पुलिस टीम को धक्का देकर हुए फरार, 4 घंटे बाद ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार*

*पुलिस द्वारा इलाज हेतु ले जाए जा रहे बदमाश पुलिस टीम को धक्का देकर हुए फरार, 4 घंटे बाद ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार*

*************************

माता चरण पांडे

*संवाददाता तीखी आवाज 24.com मछली शहर*

सिकरारा थाना क्षेत्र में कल हुए मुठभेड़ के दौरान स्कार्पियो सवार बदमाशों ने राहगीरों, दो पहिया वाहन सहित ,बक्सा थाना प्रभारी की क्रेटा कार में टक्कर मार दी थी, जिसमें बक्सा थाना प्रभारी के हमराही कांस्टेबल अमित सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे। जिनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है । थाना प्रभारी सिकरारा ,मछली शहर व बक्सा की पुलिस द्वारा चारों तरफ से अपने को घिरा जान बदमाशों ने बेतहाशा गाड़ी चलाई ,जिसमें कई राहगीर बाल बाल बच गए थे, एक राहगीर श्रवण को गंभीर चोट आने से उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त पुलिस मुठभेड़ मे दो बदमाशों को मौके से पकड़ लिया गया, लेकिन दो बदमाश भागने सफल रहे. पुलिस ने घायल बदमाशों को सिकरारा सी.एच.सी.में भिजवाए .जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज हेतु दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था । वही मौका मिलते ही रास्ते में बदमाश पुलिस कर्मियों को धक्का देकर फरार हो गए इसके बाद पुलिस मुंहकमें में अफरा तफरी मची रही पूरे जिले के थानों को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा ने अलर्ट कर चेकिंग शुरू करवाई 4-5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बंधवा जंघई मार्ग पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया ।दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, घायल अवस्था में जिनके पास से तमंचा ,कारतूस तथा पशु चोरी में प्राप्त नगदी भी बरामद की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *