सो रहे युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर

*सो रहे युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर*

प्रेम शर्मा

नौपेडवा बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में रविवार की रात लगभग ढाई बजे सो रहे एक युवक पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों ने शोर सुनकर आग बुझाई और घायल युवक को समीप स्थित नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गये, वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया| उक्त गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार यादव एक वाहन चालक है, जो अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

विनोद अपने घर के पास स्थित नहर के किनारे टिन शेड में चारपाई डालकर सो रहा था, तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। नींद में होने के कारण विनोद आग से बच नहीं सका और लगभग 50 प्रतिशत जल गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। इस घटना से गांव में भय का माहौल पैदा हो गया है।इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए छान-बीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे घटना के सभी पहलुओं की जांच करेंगे और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *