नाबालिग को भगाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

नाबालिग को भगाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

एक वर्ष पहले घर से भागी थी नाबालिग,इंस्टाग्राम चैटिंग से बढ़ी थी नजदीकियां,शादीनामा बनवाकर साथ रह रहे थे दोनो

मंगेश कन्नौजिया

थाना क्षेत्र के एक गाँव से साल भर पहले भगाई गई नाबालिग को भगाने के आरोपित युवक को सोमवार को स्थानीय पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गाँव की सत्रहवर्षीय नाबालिग बीते वर्ष ग्यारह फरवरी को घर से भाग गई थी,उसके पिता ने थाने पर तहरीर दी तो पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई थी, उक्त मामले की विवेचना कर रहै उपनिरीक्षक कमलेश कुमार तिवारी ने बताया कि नाबालिग के फोन कॉल की डिटेल जांच की तो पता चला कि उक्त नाबालिग पिता के साथ सूरत में रहने के दौरान इंस्टाग्राम चैटिंग से फतेहपुर के युवक पिंटू गोस्वामी से नजदीकियां बढ़ गई,उसके फुसलाने पर वह घर से भागकर मछलीशहर से प्रयागराज पहुँची जहां से पिंटू उसे साथ ले गए ,और दोनो एफ्फिडेविड (शादीनामा) बनवाकर साथ रहने लगे उक्त नाबालिग अपने पिता से मिलने समाधगंज आई थी जहां से उसे बरामद कर मामले के बारे में पूछताछ चल रहा था तभी सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमे का वांछित युवक पिंटू गोस्वामी सिकरारा बाजार उससे मिलने आया है,पुलिस मुखबिर की निशानदेही पर पिंटू गोस्वामी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *