प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा ग्राम सभा पीथापुर स्वच्छता अभियान के तहत बना सार्वजनिक शौचालय बना भूतालय

*प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा ग्राम सभा पीथापुर स्वच्छता अभियान के तहत बना सार्वजनिक शौचालय बना भूतालय*

*उपजिलाधिकारी पट्टी पूर्णेन्दु मिश्र ने कहा मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ भारत मिशन (शहरी और ग्रामीण दोनों) के तहत एक महत्वपूर्ण घटक है, जो भारत सरकार की एक पहल है, इसका उद्देश्य शहरों और गांवों में स्वच्छता और खुले में शौच से मुक्ति हासिल करना है। स्वच्छता अभियान के तहत सभी ग्राम सभाओं में सार्वजनिक शौचालयो का निर्माण हो ऐसा प्रधानमंत्री का सपना था। पर अफसोस वह सपना टूटता, बिखरता नजर आ रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत हर ग्राम सभा में सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु काफी बजट भी सरकार से मिला पर लोग दीवाल खड़ी कर सारा बजट विभागीय अधिकारियों से मिलकर लूट कर खा गए ग्राम वासियों का कहना है, और दिखता भी है मामला देवसरा ब्लॉक के पीथापुर ग्राम सभा में बने सार्वजनिक शौचालय का है जिसका बड़ा बुरा हाल है शौचालय का भवन देखने से ही डर लग रहा है जैसे कोई पुराना भूतों का डेरा हो, अंदर जाने के बाद पता चला कि शौचालय निर्माण के लिए धन नहीं मिला, की मिला धन कम था या जान बूझ के काम नहीं कराया गया और मिलकर धन का बंदरबांट हुआ ,सिर्फ जैसे तैसे छोटे छोटे कमरे बना दिए गए सीट रख दी गई न गेट, न पानी ,अंदर पूरा कचरा भरा पड़ा है केवल खानापूर्ति हुई है शौचालय के आगे पीछे घासों का अंबार लगा है कोई साफ सफाई नहीं हुई जैसे सालों से क्या सरकार इसी तरह की व्यवस्था के लिए बजट देती है यह सीधे सीधे सरकार की आंख में धूल झोंककर पैसा निकाल लेना है ,बनने के बाद भी कोई अधिकारी कर्मचारी देखने वाला भी नहीं है। सबसे बड़ी बात यह प्रधानमंत्री की योजना है । उसमें भी घोर भ्रष्टाचार जबकि प्रदेश में योगी बाबा की सरकार है ,फिर भी जिम्मेदार को कोई डर नहीं खुलेआम सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है साफ दिख रहा है पब्लिक तक सरकार की सेवाएं ठीक से नहीं पहुंच पा रही है ,ये जेब भरने के चक्कर में पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिलाधिकारी या उपजिलाधिकारी इस समस्या को संज्ञान में और इसकी जांच कराए आखिर यह शौचालय भूतालय क्यों बन गया सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली सेवाओं में लापरवाही क्यों कृपया इसकी जांच करा कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए और शौचालय का सही से कार्य कराया जाए इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी पट्टी पूर्णेन्दु मिश्र से बात की गई उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आया है । इसकी जांच कर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *