*सुल्तानपुर करौंदी कला के झाड़-फूंक करने वाले बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या*
*जौनपुर में मिला शव सुजानगंज पुलिस से मिली घटना की जानकारी*
अनिल मिश्र
सुल्तानपुर करौंदीकला के झाड़-फूंक करने वाले हरीपुर निवासी बसंतु पाल (55) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अधेड़ का शव शुक्रवार सुबह जौनपुर जिले के सुजानगंज के बाबूगंज बाजार के निकट फत्तूपुर गांव की पुलिया के पास मिला।परिजनों के मुताबिक, मृतक के गले और पेट पर धारदार हथियार से वार किया गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगा करौंदीकला थाना और जौनपुर जिले के सुजानगंज थाने में तहरीर दी है। दोनों थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरीपुर निवासी कमलेश पाल के मुताबिक, उनके पिता बसंतु पाल झाड़ फूंक करते थे। बृहस्पतिवार शाम लगभग सात बजे एक बाइक से दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर पहुंचे। दोनों पिता को अपने साथ बाइक पर बिठाकर कहीं लेकर चले गए। तब से उनका कुछ पता नहीं चल सका शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे हरीपुर के ग्राम प्रधान मधुसूदन सिंह के मोबाइल पर जौनपुर जिले के सुजानगंज थाने से फोन आया कि बसंतु पाल का शव झाड़ी में मिला है। वहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की। कमलेश ने बताया कि पिता के गले व पेट के दाहिने हिस्से पर धारदार हथियार से वार किया गया था। शव के आसपास खून बिखरा था।करौंदीकला थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि सुजानगंज थाने की पुलिस जांच कर रही है। और स्थलीय स्तर पर भी बसंतु पाल व उससे जुड़े लोगों के बारे में पता किया जा रहा है।सुजानगंज थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। हर पहलू की जांच की जा रही है।

 
									 
		 
		 
		