*प्रतापगढ़ पट्टी तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा की जमीन में बने अवैध मंदिर को तहसील प्रशासन ने हटवाया*
*सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी फोर्स रही मौजूद*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ जिले के पट्टी तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन को कब्जा करने की नीयत से चार दिन पूर्व मंदिर की स्थापना कर दी गई। जिसे तहसील प्रशासन ने टीम बनाकर नाप कराई और मंदिर को वहां से हटा दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी फोर्स मौजूद रही।
पट्टी रानीगंज मार्ग पर विद्यालय के नाम पर पूरे धना गांव के समीप लगभग सात बिस्वा ग्राम सभा की जमीन थी। जिसे कब्जा करने की नीयत से गांव के अरविंद पाण्डेय व उनके बेटों ने विद्यालय के नाम की सरकारी जमीन पर दीपावली के दिन रेडीमेड मंदिर का निर्माण कर उसमें मूर्ति रख दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल को दी। जिस पर हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र ने घटना की जानकारी पट्टी तहसीलदार पवन सिंह को दी। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार की अगुवाई में जमीन की नाप कराई और मंदिर को हटाने के लिए कहा तो दबंग आक्रोशित हो गए। इसके बाद तहसीलदार ने घटना की सूचना उपजिलाधिकारी पूर्णेदु मिश्र को दी। मौका देखने के बाद एसडीएम ने टीम गठित कर पूरे जमीन की पैमाइश कराई तो मंदिर ग्राम सभा की जमीन पर था। शुक्रवार को तहसीलदार पवन सिंह राजस्व कर्मियों व पुलिस बल के साथ पहुंचे और सरकारी जमीन में बने अवैध मंदिर को हटवा दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
