*सुल्तानपुर मरीज देखने जा रहे युवक के साथ हुई मोबाइल छीनेती*
*करौदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सागर्दे में 7:15 बजे के आस पास हुई घटना*
अनिल मिश्र
सुल्तानपुर जिले के थाना क्षेत्र करौदी के रहने वाले सतीश कुमार सिंह पुत्र सुभाष सिंह जो सुल्तानपुर में भर्ती मरीज को देखने के लिए साइकिल से ढकवा बाजार बस पकड़ने के लिए जा रहे थे। वह सगर्दे पहुंचे थे। तभी उनका फोन आया जैसे ही मोबाइल को जेब से निकाला वैसे ही बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए । वह चिल्लाते रहे । पीड़ित युवक द्वारा बताया गया मेरी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। किसी तरह मोबाइल खरीदा था । जो बाइक सवार लोगों द्वारा छीन लिया गया। अंधेरा होने के कारण उन लोगों को स्पष्ट नहीं देख सका। अभी पुलिस को सूचना नहीं दिया हुं । करौदी थाने पर सूचना देने जा रहा हुं।

 
									 
		 
		 
		