*मेढा ग्राम पंचायत की रामलीला में पहुंची सूर्पनखा, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध*
*********************,
*संवाददाता : शिवपूजन मिश्रा*
जौनपुर। मेढा ग्राम पंचायत में चल रही आदर्श रामलीला के चौथे दिन का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन ग्राम पंचायत निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह (हाथी वाले) ने फीता काटकर किया।
रामलीला प्रारंभ होने से पूर्व समिति द्वारा चार वरिष्ठ कलाकारों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात भगवान श्रीराम की आरती संपन्न हुई और लीला की शुरुआत अत्रि मुनि के आश्रम प्रसंग से हुई। इसमें सीता जी को सती अनसूया द्वारा पतिव्रता धर्म का उपदेश दिया गया — यह प्रसंग विशेष रूप से उस दिन मन को भाने वाला रहा, जब पूरे देश की सुहागिनें करवा चौथ व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना कर रही थीं।
इसके बाद पंचवटी निवास और सूर्पनखा प्रसंग का मंचन हुआ, जिसमें सूर्पनखा का श्रीराम व लक्ष्मण पर मोहित होना दर्शकों को रोमांचित कर गया। कलाकारों के जीवंत अभिनय और संवाद अदायगी ने पूरे पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजा दी।
विलुप्त होती परंपरागत रामलीला को सहेजने का कार्य मेढा ग्राम पंचायत की आदर्श रामलीला समिति बखूबी कर रही है।
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा उपमंडल अध्यक्ष सत्यदेव सिंह उपस्थित रहे। साथ ही राकेश तिवारी, मास्टर संतोष, जयप्रकाश तिवारी, सत्यनारायण जायसवाल, ज्ञानचंद, विजय सिंह, अरुण जायसवाल (जिला ब्यूरो), पंडित विनय शर्मा, सुनील सिंह, ग्राम रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, तथा प्रधानाध्यापक समरजीत तिवारी सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक व दर्शक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य शिव प्रकाश तिवारी ने किया।

 
									 
		 
		 
		