*मड़ियाहूं-सुरेरी : ड्रोन की अफवाह फैलाने वाले पांच गिरफ्तार*
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। कोतवाली मड़ियाहूं और सुरेरी थाना पुलिस ने शनिवार की रात और रविवार को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात वह फुलवारी नहर पुलिया पर पूजा पंडालों व ड्रोन कैमरे से जुड़ी अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। इसी दौरान प्रधान की तरफ से गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो अफरा-तफरी का माहौल था। ग्रामीणों की मदद से नंदलाल राजभर, दीपक राजभर और रवि प्रकाश राजभर (सभी निवासी गुतवन, थाना नेवढ़िया) को पकड़ा गया। उनके पास से नीली एलईडी लाइट लगी पतंग बरामद हुई। तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
वहीं, सुरेरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि राज कुमार गौतम और धीरज कुमार गौतम (निवासी कमरूद्दीनपुर) गांव में घूम-घूमकर फर्जी तरीके से ड्रोन उड़ने की अफवाह फैला रहे थे। पुलिस ने रविवार को दोनों को गांव से ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
पुलिस ने अपील की है कि अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।

 
									 
		 
		