*जिलाधिकारी ने किया बदलापुर खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण*
*********************
*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*
 
जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर ने मंगलवार को खंड विकास कार्यालय बदलापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। परिसर में साफ-सफाई दुरुस्त रही और सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर मौजूद मिले।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बैंक सखी से संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए बैंक कर्मियों से भी वार्ता की और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों से जुड़ी सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

 
									 
		 
		 
		