*नवरात्रि पर जौनपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*
*************”*******
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। नवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एसपी डॉ. कौस्तूभ के निर्देश पर जिले के सभी थाने अलर्ट मोड में रखे गए हैं।
जानकारी के अनुसार, जनपद में इस बार 2200 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। प्रत्येक पंडाल पर एक नोडल आरक्षी की तैनाती होगी और आपातकालीन संपर्क नंबर वाली पुलिस की फ्लेक्सी भी लगाई जाएगी।
भीड़ नियंत्रण के लिए प्रमुख मंदिरों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 50 अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 10 मोबाइल यूनिट सक्रिय रहेंगी। एसपी डॉ. कौस्तूभ ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से जिले में नवरात्रि के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। इस वर्ष भी सभी धार्मिक समितियों के साथ समन्वय बनाकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
