*यूपी में आउटसोर्सिंग भर्ती अब लिखित परीक्षा से होगी, नहीं होगी इंटरव्यू की आवश्यकता*
*********************
*संवाद: प्रशांत तिवारी*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय प्रशासन की ओर से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि अब राज्य में आउटसोर्सिंग के जरिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। इसके लिए इंटरव्यू की आवश्यकता नहीं होगी।
निर्देश दिए गए कि अभ्यर्थियों की तैनाती सेवायोजक विभाग द्वारा तैयार पोर्टल पर रजिस्टर्ड उम्मीदवारों से आवेदन लेकर की जाएगी। चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थी की पारिवारिक आय, आयु, शैक्षिक योग्यता और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पदों को ध्यान में रखा जाएगा। बैठक में सभी संबंधित विभागों से चार दिन के भीतर सुझाव देने को भी कहा गया है।

 
									 
		 
		 
		