तुलापुर में पिता की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल भंडारा, द्रव्य और वस्त्र का किया दान

*तुलापुर में पिता की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल भंडारा, द्रव्य और वस्त्र का किया दान*

*********************

*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ। डंडारी ग्राम पंचायत के तुलापुर गांव में स्व. सत्यनारायण मिश्र की पुण्यतिथि पर मंगलवार को भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्वान अजय तिवारी द्वारा मंत्रोच्चार के बीच तर्पण और पिंडदान से हुई।

 

एयरफोर्स से सेवानिवृत्त व पुनः बैंक प्रबंधक पद से रिटायर्ड राजेश मिश्रा तथा उनके छोटे भाई, जो पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं, ने अपने पितृ श्रद्धांजलि स्वरूप विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनों ने भाग लिया।

 

भंडारे के साथ ही परिजनों द्वारा अन्न, द्रव्य और वस्त्र का दान भी किया गया। उपस्थित जनों ने स्व. सत्यनारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि गिरीश चंद्र मिश्रा, पूर्व प्रधान रामनारायण मिश्र, अमरनाथ मास्टर, रमन, रिंकू, सुभाष मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, कमलेश मिश्रा, राजकुमार उपाध्याय, गोल्डू मिश्रा, रिंकू, प्रिंसू, रोहित, पप्पू उपाध्याय उर्फ मामा, मुन्नू यादव, सत्यदेव सिंह ,रमेश सिंह, जगदीश, राजनाथ मिश्रा, श्रीकांत शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *