*सिगरामऊ पुलिस ने बाइक चोरी की घटना में लिप्त दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ,कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज, 24.in बदलापुर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सिगरामऊ थाना प्रभारी यजुबेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिगरामऊ पुलिस टीम द्वारा बाइक चोरी व अन्य चोरी की घटनाओं में लिप्त वांछित चल रहे दो अभियुक्तों जयकुमार गौतम पुत्र पंचम राम निवासी रघुनाथपुर तथा अंकित गौतम पुत्र राजेश गौतम निवासी हरिहरपुर थाना सिगरामऊ को मुखबिर खास की सटीक सूचना पर नकहरा ग्राम पंचायत के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर दोनों अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया है।