जौनपुर में डेंगू का बढ़ता असर, जिला अस्पताल और सीएचसी पर बने विशेष वार्ड

*जौनपुर में डेंगू का बढ़ता असर, जिला अस्पताल और सीएचसी पर बने विशेष वार्ड*

*********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। जिले में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पिछले वर्ष इसी अवधि तक डेंगू मरीजों की संख्या 95 तक पहुंच चुकी थी। इस बार भी तेजी से मरीज सामने आ रहे हैं। स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर डेंगू वार्ड स्थापित किए गए हैं।

 

जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित हर मरीज की जांच कराई जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुनील कुमार यादव ने बताया कि नगर क्षेत्र के हर वार्ड में हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। कुल 64 हॉट स्पॉट बनाकर उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है।

 

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार यादव ने बताया कि डेंगू मरीजों के उपचार के लिए सभी सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें पैरासीटामाल, डॉक्सीसाइक्लिन, बी काम्प्लेक्स, ओमेप्राजोल, डाइक्लोफिनैक, जिंक और आयरन शामिल हैं।

 

सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि डेंगू का मरीज मिलने पर उसे भर्ती कर उपचार दिया जाए और किसी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल जिला मुख्यालय को सूचना दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *