*पिता ने बेटे पर किया धारदार हथियार से वार*
प्रेम शर्मा
शाहगंज थाना क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव में बुधवार की देर रात घरेलू विवाद में पिता ने बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया।जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि अर्गूपुर कला गांव निवासी शैलेंद्र कुमार (28)बर्ष को बुधवार की रात किसी बात पर घर में विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर गुस्से में पिता मुन्नीलाल ने धारदार हथियार से बेटे शैलेंद्र पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।