*नई झुंसी में सेना की कार्रवाई, सौ से अधिक मकानों पर लाल निशान*
*********************
प्रयागराज। नई झुंसी इलाके के सूरदास मोहल्ले में शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सेना ने यहां तकरीबन 100 मकानों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर लाल निशान लगाते हुए जल्द से जल्द खाली करने का नोटिस जारी किया है। प्रभावित भवनों में नई झुंसी पुलिस चौकी और भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भी शामिल है।
सेना अधिकारियों का कहना है कि यह लगभग 75 एकड़ जमीन सेना की है, जिस पर वर्षों से अवैध कब्जा कर बस्ती बसा ली गई है। अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले भी मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन किसी ने पालन नहीं किया। अब लाल निशान लगाने के साथ ही उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई है।
जिन मकानों व दुकानों पर निशान लगाए गए हैं, उनके मालिकों को 17 सितंबर को सेना कार्यालय में मकान के कागजात और जमीन के दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए तलब किया गया है।
कार्रवाई की खबर फैलते ही पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। लोग मकानों को लेकर असमंजस और चिंता में हैं।