होटल कर्मचारी की हुई मौत मृतक की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप :–
———————————————————–
तीखी आवाज़ संवाददाता -प्रेम शर्मा शाहगंज, जौनपुर

शाहगंज :कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी छब्बूलाल राजभर उसरहटा गांव के क्रॉसिंग के समीप एक होटल पर दो बर्ष से नौकरी करता था बीते 5 महीने से मालिक के द्वारा वेतन नहीं दिया गया काफी मिन्नतों के बाद भी वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारी काम छोड़कर घर बैठ गया था !आरोप है कि रविवार को होटल संचालक का बेटा अपने एक साथी के साथ चार पहिया वाहन से अपने होटल कर्मचारी के घर पहुंचा जहां कर्मचारी ने वेतन न देने की बात कहते हुए साथ में जाने से मना किया परिवार वाले एवं पड़ोसियों के विरोध करने के बाद भी जबरन उसे गाड़ी पर बैठा कर होटल ले आए देर रात होटल संचालक के द्वारा घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया परिजनों की माने तो सोमवार को तड़के होटल से घर पहुंचे एक युवक ने छब्बूलाल के बीमार होने की सूचना देते हुए पत्नी उर्मिला देवी और बेटी वंदना को अपने साथ बाइक पर बैठाकर अस्पताल पहुंचा जहां परिवार के साथ घायल कर्मचारी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया घायल कर्मचारी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया !सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ! वहीं उसके परिजनो ने होटल संचालक के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया! मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए पति की हत्या का आरोप लगाया !सोमवार देर शाम जब शव घर पहुंचा तो देखते ही कोहराम मच गया!