*तहसील अधिवक्ता संघ चुनाव के दावेदारों ने किया नामांकन*
प्रेम शर्मा
शाहगंज तहसील अधिवक्ता संघ चुनाव नामांकन के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को अधिवक्ता संघ सभागार में सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चार दावेदारों ने पर्चे दाखिल किए। इसके साथ ही चुनाव में विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 21 हो गई है।बुधवार को नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 17 दावेदारों ने नामांकन किया था। चुनाव अधिकारी राम मगन ने बताया कि बृहस्पतिवार को अध्यक्ष, महामंत्री, कार्यकारिणी सदस्य और ऑडिटर पद के लिए एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 4 चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए 3, महामंत्री पद के लिए 4, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद के लिए एक, सह मंत्री पद के लिए एक और ऑडिटर पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन किया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी की तिथि तय की गई है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच कर वैधता सुनिश्चित की जाएगी। चुनाव अधिकारी ने यह निर्देश भी दिया कि मतदान के समय अधिवक्ताओं को अधिवक्ता ड्रेस पहनकर ही मतदान करने आना होगा।